वीडियो बनाओं 25 हजार पाओं Pappu Yadav का Bihar की जनता के लिए बम्पर

Shaikh Umar Azmi
4 Min Read

 आप भी एक वीडियो बनाकर 25हजार कमाना चाहते हैं 

क्या आप भी अधिकारियों के भ्रष्टाचार से हैं परेशान तो बनाइये अधिकारियों का एक घूस लेते या घूस मांगने का वीडियो और पाइये 25हजार जीतने का मौका यानी आम के आम और गुठलियों के दाम क्या है पूरा मामला कैसे मिलेंगे यह पैसे आपको आईए जानते हैं  नमस्कार मेरा नाम है शेख हमारा आदमी आप देख रहे हैं जिया न्यूज 



बिहार उत्तर प्रदेश समेत देश भर में इस समय भ्रष्ट कर्मचारियों और पदाधिकारियों द्वारा घुस लेने के कई मामले सामने आते हैं


 इन्ही मामलों को देखते हुए पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भ्रष्टाचार से परेशान आम लोगों को एक अनोखा ऑफर दिया है। पप्पू यादव ने आम लोगों से कहा है कि भ्रष्ट कर्मचारियों और पदाधिकारियों का घूस मांगने या लेने का वीडियो बनाकर उन्हें भेजने वालों को वो 25 हजार रुपए का नकद इनाम देंगे। पप्पू यादव ने साथ में भरोसा

 दिलाया है कि, वीडियो भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सांसद बनने के बाद से पप्पू  यादव इलाके में कभी प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर को फीस के मसले पर चेतावनी देते नजर आते हैं तो कभी सरकारी कार्यालयों में काम ना होने से परेशान आम लोगों के सवाल उठाते दिखते हैं।





    />

                           

     बता दें कि, पप्पू यादव ने यह ऑफर तब दिया है 

    जब कुछ दिन पहले अंचल पदाधिकारी श्रेया मिश्रा का घूस लेने का वीडियो वायरल हो गया था। पप्पू यादव ने दो मोबाइल नंबर भी दिए हैं जिन पर बिहार के लोग किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी का घूस मांगने या घूस लेने का वीडियो भेज सकते हैं। ये दोनों मोबाइल नंबर पप्पू यादव की टीम का है।


    पहला नंबर है 9958228380 और दूसरा नंबर है 7838896138। आप लोग इन दोनों में किसी भी नंबर पर भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों का रिश्वत मांगने या लेने का वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि वो वीडियो भेजने वालों का नाम गुप्त रखेंगे और वीडियो भेजने वालों का वो 25000 रुपए के इनाम से प्रोत्साहन करेंगे। बशर्ते वीडियो नया हो और खुद से रिकॉर्ड किया गया हो। किसी और का बनाया वायरल वीडियो ना हो।

    पप्पू यादव का भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्य सराहनी है 

    जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इसलिए क्योंकि भारत में आम जनता अपने छोटे बड़े काम चाहे सरकारी हो या प्राइवेट कभी बड़े बाबू के नाम घुस जाता है तो कभी अधिकारी के नाम घुस जाता है और प्राइवेट में तो कभी डायरेक्टर के नाम पर घुस जाती है कभी फीस के नाम पर घुस जाती है आम जनता भ्रष्टाचार से बहुत परेशान हैं पप्पू यादव का यह कार्य आपको कैसा लगा  आप क्या सोचते हैं कि आप पप्पू यादव के इस पहले कदम से भ्रष्टाचार में और भ्रष्टाचार्यों की सोच में कोई बदलाव आएगा या उन पर कोई दबाव पड़ेगा जो भी बात हो आप अपनी बात कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताइए आपके साथ मैं हूं शेख उमर आजमी आप देख रहे हैं जिया न्यूज मिलते हैं एक और नई वीडियो के साथ तब तक के लिए विदा चाहेंगे शुक्रिया

    Share this Article
    Leave a comment