अगर आप भीअपने सांवले रंग से हो गए हैं परेशान यह धूप में घूमते घूमते पूरे चेहरे पर सूर्य की करने की वजह से कालापन छाया हुआ है या ट्रेनिंग हो गई है इसके साथ ही कई अन्य चीज जिसकी वजह से आपका चेहरा बिल्कुल सांवला या काला दिखता हैतो ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं
जिसका इस्तेमाल अगर आप ठीक तरीके से और नियम अनुसार करते हैं तो आपको 200 परसेंट लिखित हम दे सकते हैं कि 19-20 का फर्क तो आ ही जाएगा आपके चेहरे मेंहालांकि यह बात भी पूरी तौर पर सही है कि आपका स्किन टाइप बहुत डिपेंड करता हैकि आप क्या चेहरे की चमड़ी किस प्रकार की है
हालांकियह नुस्खा पूरे तौर से इस्तेमाल किया हुआ है इसके साथ हीइसके अच्छे रिजल्ट भी देखे गए हैं |
सांवला पान चेहरे पर क्यों आता है ?
आपको गोरे होने से पहले जो चीज सबसे जरूरी हैं उनका ख्याल करना है आपको लेकिन उससे पहले हम आपको यह बताते हैं कि सांवलापन चेहरे पर आता क्यों हैया चेहरा धूप में जाते-जाते सांवला हो जाता है इसके अन्य चीज हैं जो आपको हम नीचे बता रहे हैंसबसे पहले चीजआप तनाव मुक्त रहें टेंशन से जब भी
आप टेंशन में रहते हैं तो आपका चेहरा मुरझाए हुए फूलों की तरह होता है हालांकि वह होता तो खूबसूरत है पर मुरझाया हुआ होता है और मुरझाया हुआ फूल और चेहरा अच्छा नहीं लगता हैवह कितनी भी खुशबू दे इसके साथ उम्र का तकाजा भी हो सकता है उम्र के बढ़ाओ या उम्र की बढ़ोतरी के वक्त हो रहे बदलाव
की वजह से भी चेहरे में कुछपरेशानियां देखी जा सकती हैं इसके साथशरीर में हो रहे बदलावजैसे आप धूम्रपान करते हैं नशा करते हैं शराब या किसी भी चीज कातो इससे आपके शरीर में निरंतर बदलाव होते रहते हैं जिसकी वजह से आपके चेहरे में पूरा असर दिखेगा इसके साथ ही सूर्य की करने के सामने अधिक आना
यानी आप निरंतर दिन भर अगर सूरज के सामने रहते हैं मतलब लगातार सूरज की रोशनी आप पर डायरेक्ट पड़ती है तो इससे भी आपके चेहरे पर कहीं ना कहीं बहुत ज्यादा टैनिंग हो जाती है जिसकी वजह से आपका चेहरा थोड़ा सा भद्दा या समल या काला दिखने लगता है यह तो रही आज की चीज है जिनमें हमने
बताया कि आप सांवले होते क्यों हैं यह क्या वजह है जिसकी वजह से आपका चेहरे पर कालापन आता है |
स्किन टाइपमें त्वचा के प्रकारकितने होते हैं ?
अमूमन देखा जाए तो सामान्य त्वचा तीन प्रकार के होते हैंयह कौन-कौन से होते हैं या आपको नीचे दिए गए हैं
- रूखी त्वचा (Dry Skin)
- तैलीय त्वचा (Oily Skin)
- सामान्य मिश्रित त्वचा (Mixed Skin)
घरेलू नुस्खे जिससे गोरापनआसानी से मिल जाए
अगर आप किचन में खड़े हो और आप अपने घर में देखें तो आपको पूरी दुनिया की दवाई वही मिल जाएगीभारतीय पुराने में बहुत पहले यह बात लिखी गई है आज हम आपके किचन सेकुछ ऐसीचीज का इस्तेमाल बताएंगे जिनकी वजह से आप आसानी से गोरे हो जाएंगे नीचे दी गई हैजरूर की चीज है |
. हल्दी
. चावल का आटा
. बेसन
. कच्चा दूध
. शहद
. गुलाब जल
. चीनी ( शक्कर )
खांसी और जुकाम से राहत पाएं | Get relief from cough and cold
कैसे करना है इस्तेमाल ?
सबसे पहले आपको एक कटोरी लेनी है और दो चम्मच यह पूरे पाउडर को एक प्याली में लेकरऊपर से गुलाब जलपानी के इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि कच्चा दूध और गुलाब जल आप में होगाएक अच्छा सा पेस्ट बना लेंगे जो कि आपके चेहरे के ऊपर लगने के बाद नीचे ना गिरे यानी कि वह फैसला नहीं स्लिप ना होसभी
चीजों को मिलकर अपने चेहरे पर अच्छे से लगा ले पूरे चेहरे पर लगा लेऔर इसके बाद आपको 20 मिनट का इंतजार करना है सूखने दें और 20 मिनट के बाद नार्मल पानी या ठंडा पानी से आप अपना मुंह धूल सकते हैंमुंह धोने के बाद आपको मॉइश्चराइजर या फिर आपके पासएलोवेरा जेल हो तो आप अपने मुंह पर
अप्लाई करें या नहीं चेहरे पर लगा सकते हैंइसके साथ ही आप अपने चेहरे पर वह गला देखेंगे वह चमक देखेंगेजो अभी तक अपने चेहरे पर देखी नहीं होगी |
एक बार बनाएं एक महीना इस्तेमाल करें
या एक बड़ा बर्तनइन सब चीजों कोएक मात्रा में यानी कि एक बराबर मात्रा मेंसभी चीजों को ले लेना है एक बड़ा बर्तन हो लगभग100 से 150 ग्राम काइन सभी चीजों को एक बार पाउडर बना लीजिए आपके ऊपर शक्कर दिया गया है उसका भी पाउडर बनाना है सभी चीजों का पाउडर बनाकर एक बड़े बर्तन में आप रख
लीजिए और उसको नॉरमल रूम टेंपरेचर पर स्टोर कर लीजिए जब भी आपको लगे कि आप फ्री हो समय हैं आपके पास तो आप इन सभी चीज पीसकर पाउडर बना लीजिए और एक बड़े बर्तन में इसको या डब्बा या कोई बॉक्स टाइप बर्तन में इसको स्टोर कीजिए |
Piles: बवासीर क्या है? कारण, लक्षण और घरेलू इलाज
गोरा होने का एक और अचूक तरीका
ऊपर लिखे गएफेस मास्क को आप अगर लगा लिए हैं आप कोशिश करें कि ऊपर दिए गए फेस मास्क को आप लगा भाग 12 से8:30 से पहले लगा ले दोपहर का वह भीइसके बाद 4:00 बजे के करीबआप बर्फ ले और उसकी एक बड़े बर्तन में डाल दें बर्तन इतना बड़ा हो जिसमें आपका पूरा मुंह चला जाए बर्फ और
पानी डालें उसके ऊपर बर्फ डालें इतना टेंपरेचर रहे या पानी इतना ठंडा हो कि आप उसमें अपना मुंह लगभग 10 से 15 सेकंड लगातार दुबई रह सकते हैं या उसमें डाले रह सकते हैं कोशिश कीजिए कियह नुस्खा आप शाम को ही की पूरा कीजिएइससे आपको एक चमत्कारिक फायदा देखने को मिलेगा |
फेस मास्क को कब लगाई क्या टाइमिंग होनी चाहिए
आमतौर पर फेस मास्क को आप दोपहर के समय में लगे वह इसलिए क्योंकि इस समय टेंपरेचर ज्यादा होता है और सूखने में मदद करता है हालांकि यह ठंड शुरू हो चुकी है तो आप ठंड के समय इसको दोपहर में ही लगाइएक्योंकि यह जिला होता है और ठंडा होता है टेंपरेचर कम होगा इसका तो आपको कहीं सर्दी या
बुखारहो ना जाए इसका भी डर लगा रहेगातो बेहतर यही की दोपहर के समय लगाया जाए धूप में जाने से बचा जाए सनस्क्रीन वगैरा लगा लिया जाए जिसकी वजह से सूरज की जो वह करने जो शरीर को या चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती हैं उनसे बच जाया जाए आसानी से वह भी
अगर आज आपको हमारा यह नुस्खा पसंद आया या आप सोच रहे हो कि आज से इस चीज को ट्राई किया जाए तो बिल्कुल निश्चिंत होकर करिए क्योंकि यह एक आजमाया हुआ नुस्खा है लेखक ने इसको खुद आजमाया हैइसके साथ ही अगर यह फायदा नहीं करता है तो बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह
नुकसान भी नहीं करेगा इसलिए वह भी क्योंकि यह प्राकृतिक चीजों से बने हुई दवा या मांस जो भी करें आप इसकोलेकिनअमूमन यह देखा गया है कि यह नुस्खा बहुत अच्छा काम किया है बहुत फायदेमंद साबित हुआ है कि लेख पसंद आए तो आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर बने रहिए इस प्रकार के लेख आपको
लगातार पढ़ने को मिलेंगे |
शुक्रिया