Azamgarh News: पुलिस ने नकली मिठाई बनाने वाले 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार.

आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने जिले में नकली मिठाई बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से 15 लख रुपए की कीमत की मिठाई जप्त किया है 50 कुंतल से मिलावटी खोया और मिठाई बरामद की गई है गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों में से 12 आरोपी आगरा जिले के थाना फतेहाबाद के रहने वाले हैं एक दिन पहले जिले की कोतवाली पुलिस ने एसपी सिटी के साथ

खाद्य विभाग की टीम के साथ खोया मिठाई के साथ-साथ पेंट केमिकल भी बरामद किया था एसपी हेमराज मीणा ने कोतवाली प्रभारी शशि मौली पांडे की टीम को इनाम देने क्या वादा किया है गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में डोडा बर्फी पेड़ा मूंगफली सिट्रिक एसिड पेट बरामद किया गया है मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी हेमराज मीणा ने बताया इस मामले में मुख्य आरोपी हरिओम विकास अजय

वर्मा सीताराम गजेंद्र जितेंद्र राम सेकंड बटेश्वरी विश्राम नंदकिशोर भूपेंद्र रामू और राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है इसके साथ ही आजमगढ़ जिले का प्रधान अवधेश यादव प्रवेश मौर्य सतीश और एक अन्य व्यक्ति फरार हो गए हैं जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि आरोपी जिले के बड़े-बड़े व्यापारियों के साथ तहसीलों बाजारों के व्यापारियों को भी मिठाई

सप्लाई किया करते थे इस बारे में सभी थाना क्षेत्र के प्रभारी को अवगत करा दिया गया है जिन-जिन क्षेत्र में व्यापारी मिलावटी मिठाई खरीदे थे उन सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी एसपी हेमराज मीणा ने बताया गिरफ्तार हरिओम आगरा के कारीगर लेकर आया और प्रधान अशोक कुमार का मकान किराए पर लेकर मिलावटी मिठाई का व्यापार 1 वर्ष से कर रहा था गिरफ्तार आरोपी केमिकल की खरीद आगरा और बनारस से करते थे गिरफ्तार आरोपी केमिकल की खरीद आगरा और बनारस से करते थे जबकि मिल्क पाउडर सूजी सस्ता रिफाइन कलर के लिए पेंट सोडियम फोरल

डायट हाइड्रेट और सिट्रिक एसिड का भी प्रयोग करते थे तैयार मिठाइयों को आजमगढ़ के लालगंज बुढ़नपुर महानगर अतरौलिया कप्तान गंज लालगंज मौत दोहरी घाट और मधुबन मार्केट में सप्लाई किया जाता था एसपी का कहना है कि जो लोग इस शामिल होंगे सभी के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाई की जाएगी