Mau News: छह महीने के प्रेम संबंध के बाद प्रेमी ने किया शादी से इनकार, पुलिस की मदद से मंदिर में हुई शादी

शहर के एक गांव में छह महीने से प्रेम में डूबे एक जोड़े के बीच रिश्ते में तब तनाव आ गया जब युवक ने शादी से इनकार कर दिया। युवती और उसके परिवार ने इस पर विरोध जताया और मामला थाने पहुंचा। पुलिस की मध्यस्थता से युवक को समझाया गया

कायामुद्दिनपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रेमिका से शादी करने का वादा किया था और फिर वादा तोड़ दिया हालांकि 6 महीने दोनों ने साथ में बिताए हुए हैं जब प्रेमी ने 6 महीना बीतने के बाद शादी करने से मना किया तो प्रेमिका ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर

 

दी पुलिस ने देर श्याम पुलिस चौकी के पास मंदिर में दोनों प्रेमी युगल को शादी के बंधन में बांध दिया
दरअसल कयामुद्दीन पुर गांव की रहने वाली करिश्मा और हमीरपुर गांव का रहने वाला विशाल कुमार दोनों के बीच प्रेम होता है इस

बीच विशाल ने करिश्मा को दिल्ली लेकर चला गया 6 महीने बीत जाने के बाद दोनों प्रेमी युगल अपने-अपने घर पहुंचे अपने-अपने माता-पिता से बात करने के बाद शादी करने का मन बनाया प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी शादी करने से

इनकार करने लगा जबकि करिश्मा के घर वाले भी विशाल के घर जाकर शादी करने पर दबाव डालने लगे कि आप उनकी बेटी करिश्मा के साथ शादी कर ले मगर बात ना बनने पर करिश्मा ने नदवा सराय पुलिस चौकी पर बुधवार को विशाल के खिलाफ तहरीर

दी पुलिस ने तहरीर लेकर विशाल के घर पहुंची और विशाल से शादी करने के लिए कहा जिस पर विशाल और उसके परिवार और करिश्मा के परिवार के सामने नदवा सराय पुलिस चौकी के पास मंदिर में दोनों ने शादी रचाई दोनों परिवार के लोगों ने प्रेमी जुगल को

 

आशीर्वाद दिया सुनने में तो एक कहानी लगती है आज की खबर पर यह हकीकत है आज ही मऊ में यह घटना घटी है | 

आज के समय में बच्चों का ऐसा कदम उठाना बहुत आम हो चुका है कि बच्चे किसी एक के प्यार में पड़कर घर वालों को भूल जाते हैं मगर यह परिवार और समाज की बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे लोगों को बताओ और मोहब्बत समझाएं कि बिना परिवार खुशी नहीं

मिलती अपनापन नहीं मिलता वह लोग नहीं मिलते जो आपके आंसुओं को मोती समझते हैं हंसना काफी नहीं होता खुश रोना जरूरी है

आपको अगर यह लेख पसंद आए तो आप हमारे वेबसाइट पर निरंतर बने रहिए बहुत-बहुत शुक्रिया