Piles: बवासीर क्या है? कारण, लक्षण और घरेलू इलाज

बवासीर क्या है ?

बवासीर एक प्रकार की बीमारी है यह एक प्रकार का रोग है अक्सर इंसान का खानपान या उसके दिनचर्या की कुछ आदत है ऐसी हो जाती है कि इंसान उसको ठीक करना भूल जाता है और आगे चलकर वही चीज है आपको तकलीफ देने लगती है ठीक इसी तरीके से बवासीर में भी काम करती है जब आप अपने खान-पान को ठीक तरीके से नहीं रख रहे हो और दिनचर्या में कुछ ऐसी बुरी आदत डाल के रखे हो जिससे आपको बवासीर या अन्य रोग हो जाए सबसे पहले आजआपको बताएंगे कि बवासीर है क्या यह प्रकार का रोग है इसमें आपके मलद्वार पर एक बिंदु जैसा निशान हो सकता है यदि आप शुरुआती वक्त में हो तो इसके साथ ही कई अन्य रूप भी धारण कर लेती है बवासीर इसके बारे में हम आगे जानेंगे |

 

बवासीर को कैसे पहचाने ?

इस बीमारी का होने के बाद आपको एहसास हो जाता है कि आपको बवासीर हो चुकी है वह इसलिए क्योंकि जब आप अपने मलद्वार को साफ करने के लिए वहां पर हाथ लगाते हो तो कई दफा आपको एक मोती बराबर कुछ आभास होता है तो आपको ज्ञात होता है कि कुछ नई चीज आपके शरीर में आई है बीमारी का रूप धारण करके कभी-कभी यह आपके शरीर में मोती बराबर रहती है और कुछ वर्षों बाद जाकर यह एक भगंदर का रूप धारण करती है परंतु कुछ पुरुषों

में या कुछ महिलाओं में ऐसा देखा गया है की कुछ ही दिनों के भीतर उनका खान-पान या बहुत ज्यादा खाने में मसाला तेल का इस्तेमाल करने की वजह से कुछ ही हफ्तों में उनकी छोटी सी बवासीर भगंदर का रूप ले लेती है जो कि यह खतरनाक बीमारी साबित हो सकती है आप जब अपनी बवासीर को देखेंगे टटोलेंगे न्यूज़ पर हाथ से लेंगे या किसी सामने वाले व्यक्ति से सुनेंगे उसकी इस परेशानी के बारे में तो आप ऐसे ज्ञात करें कि उसे व्यक्ति को पाइल्स है या कुछ

चुनिंदा बीमारियां है जैसे फोड़ी फुंसी इसके उपरांत अगर आपको बवासीर जानी है तो उसके कुछ लक्षण है बवासीर के कुछ दिनों के अंदर ही आपकी बवासीर में खून आने लगता है आपका मलद्वार पूरा काश महसूस होता है पेट साफ करते वक्त आपको तकलीफ होती है दर्द होता है यह दर्द कभी-कभी मामूली होता है और कभी-कभी इतना की मल त्यागने में भी बहुत रोना आ जाता है |

 

 

 

बवासीर के कितने प्रकार होते हैं ?

आमतौर पर देखा जाए तो बवासीर दो प्रकार की होती है एक तो बाहरी और दूसरी आंतरिक बवासीर यानी अंदर जो हो बवासीर किसी-किसी में एक बिंदु बराबर होता है और किसी-किसी में यह गंभीर रोग हो जाता है इतना बड़ा की बिना ऑपरेशन के संभाल नहीं जा सकता इस रोग के होने के बाद कभी-कभी ऐसा लगता है कि मलद्वार की नसें सज गई हो बैठने में दिक्कत आ रही हो सोने में दिक्कत आ रही हो उसे जगह पर खुजली हो रही हो उसके उपरांत कई और अन्यचीज जो किसी चुनिंदा व्यक्ति पर काम कर रही हो |

 

बवासीर के घरेलू उपचार क्या है ?

बवासीर के घरेलू उपचार में कई चीजे आती हैं सबसे पहले तो आपका खान-पान खान-पान को बार-बार इसलिए कहा जाता है कि पुराने जमाने से कहा जाता है कि खाओ कम पचाओ ज्यादा वह इसलिए कहा जाता था क्योंकि उन्हें मालूम था कि आगे जाकर अगर आप अपने खान-पान को ठीक तरीके से मैनेज नहीं करेंगे तो आपको बवासीर जैसी

कई अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है घरेलू उपचार में कुछ चीज इसकी आती है जैसे आप अपने खाने में मूली का इस्तेमाल ज्यादा करें मूली आपके पेट में ठंडक पहुंचती है और कई ऐसी बिना जरूरत की बैक्टीरिया को पेट के बाहर निकलने में मदद करती है इसके अलावा आप फलों का सेवन करें जितना ज्यादा हो सकता है उतना

करें आप योगा करें और साथ ही साथ आप बात तब ले बात तब का अर्थ हम आपको आगे बताते हैं लेकिन इसमें भी पहले खान-पान को ठीक तरीके से मैनेज करना आपको आना चाहिए खान-पान पर आप ऐसा ध्यान रख सकते हैं कि भुना हुआ धनिया गरम मसाला धनिया पाउडर मिर्च पाउडर जो नई-नई कंपनियां बना रही है जिसमें तरह-तरह के केमिकल डालकर बनाए जाते हैं ऐसे गरम मसाले का इस्तेमाल आपके खाने में जितना काम हो उतना बेहतर है आप सात्विक भोजन करें और एक अच्छे डॉक्टर की सलाह ले |

 

 

बवासीर

बाथ तब किसको कहते हैं क्या यह बवासीर ठीक करने में मदद करता है ?

जैसे आप नहाने जाते हैं ठीक यह भी एक प्रकार का नहान होता है परंतु इसमें आपको अपनी अपने ऊपर नहीं बल्कि एक ऐसे बड़े घड़े में बर्तन में या किसी ऐसी वस्तु में आप पानी गर्म करके डालें जिसमें आप स्वयं भी बैठ सकते हो आपका मलद्वार जिसमें बड़ी आसानी से राहत भरी सांस ले जब गुनगुने पानी में आप अपने बैठने लायक टेंपरेचर मेंटेन कर देते हैं उसके बाद एक ढक्कन आप डिटॉल या किसी बैक्टीरिया खत्म करने वाले लिक्विड का इस्तेमाल करें यह आपके मलद्वार या शरीर से कीटाणु खत्म करने में काम करता है

 

 

Read this :

Source :