Bhadohi News : क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल में Ballia ने Madhubani को हराया : डीएम ने विजेता को 10 लाख का दिया चेक, उपविजेता को 5 लाख रुपए मिले

भदोही : जिला स्टेडियम मुंशीलालपुर में यूपीसीएल मैच चल रहा है इसका फाइनल शुक्रवार यानी बीता हुआ कल के दौरान था शुक्रवार को बिहार मधुबनी एवं बागी बलिया के बीच

खेला गया इसमें विजेता टीम बलिया और उपविजेता टीम बिहार मधुबनी को DM विशाल सिंह द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया फाइनल मुकाबला देखने के लिए पूरा मैदान

दशकों से भरा हुआ था दर्शकों की चिल्लाहट और चीटियां इस बात का सुबोध थी कि मैच बहुत रोचक हो चुका है हालांकि मौसम ने भी पूरा-पूरा साथ दिया तालिया की गड़गड़ाहट से

दर्शन खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे फाइनल मैच बिहार मधुबनी और बलिया के बीच खेला गया था टॉस जीतकर बलिया की टीम ने आठ ओवर में 120 रन बनाया वहीं

जवाब में खेलने उतरे मधुबनी बिहार ने 62 रन पर ऑल आउट हो गए फाइनल में जीत पाने के बाद बागी बलिया और उपविजेता मधुबनी बिहार को डीएम विशाल सिंह और पूर्व

विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के द्वारा इनाम और सम्मानित किया गया इस मौके पर आयोजन करता के साथ-साथ बलिया के लोग भी बहुत खुश थे इस पर नहीं कि उन्होंने

मधुबनी की टीम को हराया बल्कि इस पर की बागी बलिया आज भी खेल हो या देश नंबर वन पाया जा रहा है बलिया का इतिहास बहुत पुराना है बलिया के लोग बहुत नए नए खून में

भी वही पुराने लोगों के खून हैं हालांकि यह चिंगारी थी किसी वक्त में आजादी की आज जब बलिया का नाम लोग सुनते हैं तो उन्होंने उनके दिल में नाम से ज्यादा एक इज्जत उठकर

आती है कि हां यार वह फल आदमी बलिया का है बलिया में कई विश्व प्रसिद्ध हस्तियां जन्मी और आज भी बलिया नंबर वन पर फैल फैल रहा है