Bollywood : कंगना रनौत का आरोप बॉलीवुड अभिनेता करते हैं लड़कियों का शोषण डिनर पर बुलाकर धमकाते हैं

Shaikh Umar Azmi
4 Min Read

 

 

कंगना रनौत ने बॉलीवुड अभिनेताओं पर लड़कियों के शोषण को लेकर गंभीर आरोप लगाया है कंगना ने बताया कि वह डिनर पर बुलाते हैं और धमकाते हैं घर पहुंच जाते हैं |

 

 अपने तीखे बोल के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं कंगना

 

 

 बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपने तीखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं कंगना रनौत हर वक्त किसी न किसी मुद्दे को लेकर तल्खी या सख्त लहजा रखती हैं कंगना रनौत  और किसी न किसी मुद्दे को लेकर हर वक्त मीडिया में बनी रहती हैं कभी कंगना रनौत को जवान सुरक्षा कर्मी द्वारा थप्पड़ चले जाते हैं तो कभी 14 साल की आजादी को लेकर 

 

 मीडिया में बनी रहती हैं तो कभी आजादी लीज पर मिली है कहते हुए अक्षर कंगना सुर्खियां में छाई रहती हैं मगर यह बात भी हकीकत है कि एक वक्त कंगना का भी था जब कंगना रनौत अपने तीखे इशारे से अच्छे-अच्छे मनचले का दिल छीन लेती थी यह वक्त था जब बॉलीवुड एक्टर्स

 कंगना रनौत वन अपॉन का मुंबई जैसी फिल्मों को निभाया करती थी कंगना रनौत के कई ऐसे किरदार जो लोगों की दिलों में आज भी छाए हैं |

 

 

 आज के हीरो विलेन बन गए हैं और लड़कियों का शोषण करते हैं !

 

कंगना रनौत अपने खूबसूरती और टैलेंट की वजह से बॉलीवुड में एक अच्छा मुकाम बनाई मगर वह मुकाम भी क्या मुकाम जब आप उसे जगह पर बैठे हो और वहां की गलतियों को सामने ना ले ठीक इसी तरीके से कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा कि आज के बॉलीवुड एक्टर्स विलेन बन गए हैं 

 

 आज के बॉलीवुड एक्टर्स लड़कियों को  छेड़ते हैं  उन्हें परेशान करते हैं उन्हें तकलीफ देते हैं और उनका शोषण करते हैं कई बार तो बॉलीवुड एक्टर्स लड़कियों के घर तक पहुंच जाते हैं हालांकि यह अंदाजा कंगना रनौत ने अपने करीबी बॉलीवुड एक्टर्स पर लगाए थे |

 

 कैसे करते हैं बॉलीवुड एक्टर्स लड़कियों का शोषण

 

 कंगना रनौत नहीं है सारी बातें हैं न्यूज़ 18 इंडिया के एक कार्यक्रम में कहा खासकर कंगना रनौत ने बॉलीवुड के मेल एक्टर्स पर अपना गुस्सा निकाला है कंगना रनौत ने बहुत तीखे लहजे में यह कहा कि यह जो आज हीरो है ना आज के यही महिलाओं का शोषण करते हैं डिनर पर बुलाते हैं मैसेज करते हैं घर पर जाकर धमकाते हैं 

 

 टीवी एंकर से क्या पूछ लिया कंगना ने  ?

 

 उन्होंने एंकर से भी पूछा क्या यह पता है आपको अगर आप किसी के साथ समय बिताना चाहते हैं प्रेम है तो वह अलग बात है सबसे ज्यादा शोषण हीरो ही करते हैं अगर एक बेटी अपने दम पर आगे आई है तो उसमें क्या आसमान गिर गया है |

Share this Article
Leave a comment