Durgesh Nai Income आज के इस लेख में हम बात करेंगे यूट्यूब और फेसबुक इंस्टाग्राम यानी सोशल मीडिया पर फेमस हो चुके Durges Nai Income के बारे मेंजैसा कि आप सभी लोगों को मालूम है कि अपनी सादगी और भक्ति से और कहीं ना कहीं अपनेमजाकिया स्वभाव की वजह से दुर्गेश नई नामक एक व्यक्ति जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं उनका मुख्य डायलॉग कुछ ऐसा है कि ₹20 दाढ़ी खाखोरी फ्री |
Durgesh Nai कहां के रहने वाले हैं दुर्गेश नई ?
दरअसल दुर्गेश नई छत्तीसगढ़ के शक्तिपुर जिले के चोरभाठि गांव के रहने वाले हैंउनका असली नाम दुर्गेश है और उनके पिता का नाम जादू प्रसाद है |
Durgesh Nai Income
YouTube | ढूंढने पर कोई मिला नहीं चैनल |
No sponsorship I think approx. 5 to 10000 monthly | |
मिलने जुलने पहुंचे व्यक्ति | फॉलोवर और तमाम चीज देखने के बाद 4000 महीना |
Total income but not sure | 10 to 15 Thousand |
Durgesh Nai के बारे में और जानकारी
दुर्गेश नई छत्तीसगढ़ के सीधे साधे व्यक्ति हैंजो अपनी चंचलता से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं बजरंगबली के बहुत बड़े भक्त हैंकहते हैं मैं रहूं या ना रहूं बजरंगबली रहेंगेइसके साथ हीदुर्गेश नायक के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम नमक प्लेटफार्म पर कल 400000 फॉलोअर से भी ज्यादा हो चुके हैंआमतौर भी एक बहुत बड़ी बात होती है पर दुर्गेश नई अपनी चंचलता से लोगों का दिल जीतने मेंआगे बढ़ रहे हैंलोग इनकी इस चंचलता को बहुत पसंद कर रहे हैं आज के इस लेख में हमने आपको दुर्गेश नई की आए और दुर्गेश नई केगांव के साथ-साथ कहीं और जानकारी दी है |
Durgesh Nai क्या करते हैं
जैसा कि आप नाम से ही समझ पा रहे होंगे किदुर्गेश के नाम में ही नई लगा हुआ है नई का अर्थ है हजमयानी वह व्यक्ति जो बाल काटने का काम करता हो या हजामत बनाने का काम करता हो उसे हजम या निक कहते हैंएक समाज भी होता है भारत में इसकी एक अलग जाति भी होती हैऔर कई लोग जाति से हटकर अपना शौक रखते हैंबाल काटनातो जैसा कि आप नाम से ही समझ पा रहे होंगेकी दुर्गेश नई बाल काटने का काम करते हैं छत्तीसगढ़ में इसके साथ ही वह मनोरंजन करते हैं सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार जीते हैं साथ ही साथ भगवान की श्रद्धा में यकीन रखते हैंबजरंगबली को बहुत मानते हैं दुर्गेश नई|
Durgesh Nai क्सोशल मीडिया पर क्यों फेमस है
दरअसल दुर्गेश नई सोशल मीडिया पर अपने मनोरंजन और अपनी चंचलता के कारण फेमस है लोग दुर्गेश नायकको हंसी मजाक के दायरे से देखते हैं और कहीं ना कहीं मर्यादा में वीडियो बनती है तो घर परिवार में मां बहन भी ऐसी वीडियो बड़ी खुशी से देखते हैं और कहीं ना कहीं घरों के इस माहौल में हर वक्त दुर्गेश नई₹20 दाढ़ी काकोरी फ्री जैसे डायलॉग हर बच्चा-बच्चा बोलता है इसलिए कि इसमें कोई भी या किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं है तो किसी को भी बुरा नहीं लगतासाथ ही साथ इसको सुनने वाले भी कहीं ना कहीं बहुत खुश होते हैं और आगे से वह भी दुर्गेश नई का कोई डायलॉग बोलकर एक दूसरे से हंसी मजाक करते हैं |
Jaunpur Anurag Yadav Murder : तलवार से नहीं मिलेगा इन्साफ ? सपा नेता के बयान से मची हल