पेपर प्लेट बिजनेस कैसे शुरू करें
दोस्तों अगर आप भी सिंपल डाई मशीन लेकर पेपर प्लेट बिजनेस कम आमदनी मैं शुरू करना चाहते हैं तो आज के दिन हम 5 पॉइंट के माध्यम से पूरी सच्चाई और जानकारी देने वाले है की जगह कितने लगेगी बिजली कितनी लगेगी पूंजी कितने लगेगी मशीन और मटेरियल कहां से लेंगे प्रोडक्ट को बेचना कैसे हैं और कमाई कितनी होगी
जगह कितनी लगेगी
आज मैं आपको बता दूं कि आपको जगह कितनी लगेगी और प्रॉपर जगह में मशीन कैसे सेट होगी पेपर प्लेट बिजनेस के लिए आपको खास कोई जगह की आवश्यकता नहीं है आप इसको अपने घर के श्री की खाली जगह पर बैठ सकते हैं या ब्रांडी में बैठ सकते हैं या छत पर भी बैठ सकते हैं इसको बैठने के लिए कम से कम 10\10 की जगह लगेगी इससे होगा यह कि आपकी पूंजी भी कम लगेगी और आपका मकान कराया भी बचेगा तो यह जगह आप अपने घर में ही तलाश कर लीजिए
बिजली कितनी लगेगी
आप जो अपने घर पर पंखा कूलर फ्रिज चलते हैं उतनी ही बिजली में आप इस मशीन को भी चला सकते हैं लेकिन गवर्नमेंट का कहना है कि किसी भी प्रकार का आप रोजगार शुरू कर रहे हैं तो उसके लिए कमर्शियल कनेक्शन की आवश्यकता पड़ सकती है तो आपको कमर्शियल कलेक्शन करवाना पड़ेगा 220 वोल्ट से घर के सभी उपकरण चलती है 2220 वोल्ट से मशीन भी चलता है इसके लिए कहा जाए तो खास बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ती है |
पूंजी कितनी लगेगी
पूंजी के लिए हम देखते हैं की कौन कौन सी मशीन हम बिजनेस के लिए ले रहे हैं जो सिंगल डाई चैनल बॉडी में 14 इंच बेलन वाला का अगर आप प्राइस की बात अगर किया जाए अच्छी मशीन 3 इंच से लेकर 13 इंच तक कटोरी थाली प्लेट आप बना सकते हैं अगर हम मशीन खरीद रहे हैं तो डाई हमें अलग से खरीदनी होगी डाई हमें मशीन के साथ नहीं मिलेगी डाई दी हमें कौन-कौन सी खरीदनी पड़ेगी एक थाली के लिए एक नाश्ता प्लेट के लिए जो होटल पर चलता है और एक गोलगप्पे का और आप अलग से भी ले सकते हैं तुम मशीन हमें 35 से 45000 तक मिल सकती है तो टोटल डाई हमें 15000 तक मिल सकती है |
कमाई कितनी होगी
देखिए 1 किलो का पेपर 6 इंची कटोरी आप बनाते हैं लगभग 400 से 450 के करीब पीस आप बनाते हैं 420 प्लेट के हिसाब से 20 पैकेट आप तैयार करते हैं तो इस हिसाब से आप बहुत सारा माल तैयार कर सकते हैं सेल करना मार्केटिंग करना आपकी जिम्मेदारी बनती है जितना आप लोगों से गुलमुल के बात करेंगे अपनी बात लोगों तक पहुंचाएंगे उतना आप मार्केटिंग कर पाएंगे इसमें जरूरी है कि आप दुकानदारों के पास जाएं और प्यार से बात करें और उसे अपना माल बेचे क्योंकि जितनी अच्छी आपकी मार्किंग होगी उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी अगर आप मार्केटिंग सही से नहीं कर पाए तो आप काम आएंगे नहीं ऊपर से आपके जेब से खर्च हो जाएगा
पेपर प्लेट की मार्केट डिमांड
इस व्यापार में एक चीज तो कहीं जा सकती है कि यह सामान शादियों में इस्तेमाल होने वाला है और जब तक दुनिया है तब तक शादी रुकने वाली चीज तो नहीं लग रही है इसके मार्केटिंग डिमांड की बात की जाए तो आप कुछ ऐसा अंदाजा लगा सकते हैं कि आप शादियों का अता-पता करते रहे कि किस इलाके में कितनी शादियां हो रही है इस पर भी निर्भर करता है कि आपके पास किराने की बड़ी दुकान कितने कांटेक्ट में है क्योंकि आपके प्लांट के पास जिन लोगों की शादियां होंगे वह डायरेक्ट आपसे सामान लेंगे इसके उपरांत वह किराने की दुकान वाले जो आप की मार्केटिंग पसंद करेंगे वह भी आपसे सामान लेंगे और हर साल
में दो बार यानी दो सीजन शादियों का होता है आज के वक्त में आप कुछ ऐसे अंदाजा लगा सकते हैं की गाड़ियों का मिलना बहुत मुश्किल हो चुका है तो फिर तो यह प्लांट है जो हर जगह होता नहीं है मोहन और जितनी शादियां आजकल हो रही है उसमें एक चीज यह ख्याल की जाती है कि जिसका जितना वादा उतने ज्यादा मेहमान उसके आते हैं इसके उपरांत कुछ एक नई चीज यह भी जोड़ी जा सकती है कि जिसकी जितने पौधे के उपरांत और शादी करवा रहा है कर रहा है वह उतनी ही प्लेट का इस्तेमाल करेगा या उतने ही कब का इस्तेमाल करेगा यह चीज आप उनको प्रोवाइड करवा सकते हैं इसलिए मार्केटिंग डिमांड बहुत है
इस चीज की क्योंकि अभी यह शुरू-शुरू हुआ है आमतौर पर पहले के वक्त में ऐसा होता था की जगह के हिसाब से देखा जाए तो 10 किलोमीटर के करीब में कोई एक दो होते थे जिनसे यह सामान मंगाए जाते थे सारी दुकान वाले किराने वाले वहीं से लेते थे पर अब वक्त बदल चुका है सुविधा आप पहुंचाएंगे तो निश्चित ही धन कमाएंगे |
Also: