Vinesh Phogat : 15 मिनट का नियम क्या है जो विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिला सकता है?

  

 :  (CAS) क्या है खेल पंचायत न्यायालय

खेल पंचायत न्यायालय एक इंटरनेशनल और उच्च स्तरीय अपील निकाय है जिसकी शुरुआत सन 1984 में सपोर्ट से संबंधित विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण करने के लिए की गई थी यह न्यायालय स्विट्जरलैंड के लाइसेंस में मौजूद है यह किसी भी खेल संगठन से स्वतंत्र रूप से काम करता है इस न्यायालय के पास खिलाड़ियों उनके कोच और खेल महासंघों से जुड़े विवादों पर

 अधिकार क्षेत्र है कोर्ट को खेल से संबंधित विवादों और परेशानियों को सुलझाने और खेलों में निष्पक्ष खेल और न्याय के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए सर्वोच्च प्राधिकरण के रूप में मान्यता प्राप्त है CAS में 87 मुल्कों के तकरीबन 300 एक्सपर्ट मौजूद हैं जिन लोगों को मध्यस्थ और खेल के सभी नियम के उनकी विशेषता के लिए चुना गया है हर साल CAS लगभग 300 मामले दर्ज करता है इसका निर्णय बाध्यकारी समझा जाता है

 

 

: विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल ?

क्या विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिल सकता है जबकि हम सभी जानते हैं कि उन्होंने पहला मुकाबला जीत ही था यह अलग बात है कि वह 100 ग्राम  वजन ज्यादा होने के कारण फाइनल के मुकाबले को खेलना उनके लिए संभव है अब यह माना जा रहा है कि विनेश फोगाट खेल से बाहर हो

 चुकी हैं लेकिन लोग यह आवाज उठा रहे हैं की वाइंस फोगाट का जो उन्होंने गेम खेला है उसका मेडल तो मिलना ही चाहिए आखिर मेडल एक खिलाड़ी की जीत का निशान होता है उसकी यादें होती हैं मेडल के पीछे उन तमाम लोगों के आंसू उन तमाम लोगों की मेहनत होती है 

जो खिलाड़ी के साथ-साथ मेहनत कर रहे थे अगर खिलाड़ी को मेडल नहीं मिलता है तो यह सिर्फ उसकी हर नहीं बल्कि उसके साथ उन तमाम लोगों की हार होगी जो खिलाड़ी के साथ मेहनत करते हैं कुछ ऐसे ही सवाल और जवाब

 कुछ ऐसी टिप्पणियां सोशल मीडिया पर इस समय पूरे देश में हो रही हैं विनेश ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट न्यायालय यानी कोर्ट ऑफ ऑर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स

 (CAS) का दरवाजा खटखटाया क्योंकि विष जानती है एकमात्र यही जरिया है जो उनको न्याय दिला सकता है कोर्ट ने भी अपनी अच्छाई दिखाते हुए उनकी अपील मंजूर कर ली है जिस तरह पूरा देश चाहता है कि विष को सिल्वर मेडल मिले इस तरह ठीक विष भी खुद भी यही अपील की है कोर्ट में कि उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाए इससे विष के जीत हासिल करने वाले या विनेश फोगाट के फैंस या उनको फॉलो करने वाले लोगों के चेहरे पर एक खुशी की लड़ी छाई |

 

 

                

 

विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास

 

 विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर ट्वीट करते हुए कुश्ती को अलविदा बोल उन्होंने दुख के साथ और बहुत माफी मांगते हुए अंदाज में उन्होंने कहा मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं अब मेरे पास इससे ज्यादा ताकत नहीं रही उन्होंने यह भी

 लिखा जब उन्होंने कुश्ती 2001 में शुरू की और अब 2024 में कुश्ती को अलविदा बोल उन्होंने अपने फन से बोल अब हमेशा श्रेणी रहूंगी माफी इतना दुखी भारत सन्यास भारत की दुनिया में हमेशा याद किया जाएगा खैर विनेश फोगाट को मानने वाले और भारत के तमाम नागरिक यह समझ रहे हैं कि विनेश फोगाट इस वक्त मन की लड़ाई लड़ रही हैं  

: विनेश फोगाट की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुईं भर्ती

  विनेश फोगाट की तबीयत लगातार खराब होती नजर आ रही है अब एक बच्ची के ऊपर पूरे देश का बोझ डाल दिया जाए तो उसके हालात कैसे होंगे ऊपर से ना कोई मदद मिल रही सरकार की तरफ से विनेश फोगाट को
 
हमने लगातार देखा पहलवानों के प्रदर्शन में उन पर लाठियां बरसाई गई उनको खींचा गया उनको तकलीफ दी गई आज वही विष देश को गोल्ड देने से रह गई
 

 

 

 
 
             

माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।

अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏

आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏

— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *