Baba Siddiqui Murder Case : 66 वर्ष से बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके मेंशेर नगर में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारी थीउन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था |
Baba Siddiqui Murder Case में मुख्य शूटर कौन ?
जबकि आजबाबा सिद्दीकी कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैपुलिस की बड़ी मशक्कत के बाबा सिद्दीकी मर्डर के मुख्य आरोपी शिवकुमार के साथ-साथ पांच आरोपीय गिरफ्तार किए हैं यूपीएस फॉर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर शूटर शिवकुमार को गिरफ्तार किया है |
जौनपुर : अनुराग यादव हत्या मामले में बुलडोजर की मांग
Baba Siddiqui Murder Case के मुख्य शूटर को कहां से गिरफ्तार किया गया ?
दरअसलबीते रविवार को एसटीएफकी टीम नेबाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार को बहराइच जिले के नानपारा इलाके से गिरफ्तार किया गया हैइसके साथ ही मुख्य आरोपी ने बताया किबाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिम्मेदारी पूरी लॉरेंस बिश्नोईग्रुप ने ली है इसके साथ हीगिरफ्तार किए गए व्यक्ति सेमुं बई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ ने कई राज
खुलवाए हैं जैसे कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने बताया कितीनों मुख्य आरोपियों को बात करने के लिए नई सिम कार्ड निकाल कर दिए गए और उन्हीं की जान पहचान के दो व्यक्ति ने हत्या करने के लिए हथियार दिए थे |
Baba Siddiqui Murder Case : कहां भागने की फिराक में था आरोपी ?
बता दे आपको की ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि आरोपी हत्या करने के बाद बहराइच से अपने दोस्तों से मिलकरनेपाल भागने की फिराक में था इसमें मदद करता लॉरेंस बिश्नोई का भाई जो विदेश में बैठा है उसके साथ-साथ शिवकुमार के पांच दोस्त जो उसको नेपाल भागने में मदद करते हालांकि ऐसा मुमकिन हो पता कि आरोपी नेपाल भागता है इससे पहले ही
मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की टीम ने ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए मुख्य आरोपी समेत पांच अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है मानना ऐसा है कि अगरयहां जांच पूरी हो गई तो बहुत जल्दप्रशासन यह बता पायेगी की मुख्य आरोपी या इसके पीछे की वजह क्या है क्यों बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है |
पेपर प्लेट : बिज़नेस क्या है और इसे कैसे शुरू करें
एडीजी अमिताभ यश ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस परक्या कहा ?
यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने रविवार को बताया (Baba Siddiqui Murder Case) के मुख्य आरोपी शिवकुमार को मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ के संयुक्त टीम कार्यवाही मेंनानपारा जो की बहराइच जिले में पड़ता है वहां से गिरफ्तार किया गया है एडीजी यश ने यह भी बताया कि आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहा
थाएडीजी अमिताभ यश ने बताया कि शिवकुमार कोशरण देने और नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में पांच अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है | जिनके नाम कुछ इस प्रकारअनुराग कश्यप ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी आकाश श्रीवास्तव और अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि उन्होंने
सिद्धि की हत्याकांड के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से शिवकुमार और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें मुंबई लाया जा रहा है |